Free में पाए Security Guard की नौकरी : Metrolite कंपनी।
Metrolite कंपनी एक फैसिलिटी सर्विसेज कंपनी है. जो की अभी दिल्ली, नॉएडा, गुडगाँव, फरीदाबाद, ग़ज़िआबाद , ग्रेटर नॉएडा आदि में काम कर रही है। यह अभी बहुत सारे अलग अलग जगहों पे काम कर रही है जैसे की हॉस्पिटल , स्कूल, कॉर्पोरेट ऑफिस , होटल , रेस्टोरेंट , सोसाइटी आदि।
कहाँ पे मिलेगी नौकरी ?
वैसे तो नौकरी करने वाले तो अपने घर से कई किलोमीटर दूर भी नौकरी करने चले जाते है। लेकिन Metrolite कंपनी का यह मानना है की वो दिल्ली एवं एनसीआर में आपके घर में नजदीक ही आपको नौकरी प्रदान करे। इससे आपको आने जाने की सुविधा , सुरक्षा एवं खर्चा आदि में सहायता मिलेगा।
कौन कौन आवेदन कर सकता है ?
1. आपकी उम्र 25 साल या 25 साल से अधिक होना चाहिए।
2 . आपकी लम्बाई कम से कम 5 feet 6 इंच होनी चाहिए।
3. आपके पास Medical Report होनी चाहिए।
4 . आपको दिन या रात किसी भी समय में ड्यूटी लगाया जा सकता है।
5 . अगर आप Fresher है तो आपको पहले ऑफिस में training लेनी होगी।
6. आपको जोइनिंग से पहले police verification देनी होगी।
7. आपके पास कम से कम 12th class की marksheet होनी चाहिए।
क्या क्या डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी ?
आपके पास निन्मलिखत डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है।
1 . आधार कार्ड
2 . पैन कार्ड
3. बैंक अकाउंट नंबर
4. रिज्यूम
5. पासपोर्ट साइज फोटो
6 . पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट
7. 12th कॉलिफिकेशन सर्टिफिकेट
जोइनिंग कब से होगी ?
क्या नौकरी दिलाने का रुपया भी लिया जायेगा ?
आज कल यह सवाल हर एक नौकरी करने वाले के दिमाग में रहता है और यह सवाल आना लाजमी है। क्योकि बहुत सारे कंसल्टेंसी वाले रुपया लेकर नौकरी नहीं दिला पाते है। लेकिन Metrolite कंपनी किसी भी नौकरी करने वाले से किसी प्रकार की नौकरी के लिए ना ही रुपया नहीं लिया है और न ही लेगा है। कंपनी का मानना है की जरुरत मंद लोगो अधिक से अधिक सहायता किया जाये।
सुचना:-
अगर आपको Metrolite कंपनी में कोई भी ,कभी भी किसी भी प्रकार की जॉब दिलाने के लिए रुपया मांगते है तो आप निश्चित रूप से info@metrolitesolutions.com पे मेल कर सकते है, नहीं तो कंपनी के helpline नंबर पे कॉल कर सकते है 0120-5086842 । कंपनी उसके ऊपर करवाई करेगी।
4 Comments
Abhishek Singh Yadav
Security job
Metrolite
Call on this number 01205086842
Meva Ram
I need to security guard job
Mobile number 8209734682
Metrolite
call on this number 01205086842